Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEअनोखा आदेश: पिता के घर में एक कमरे में ही रह सकेंगे...

अनोखा आदेश: पिता के घर में एक कमरे में ही रह सकेंगे बेटा-बहू

फर्रुखाबाद: एसडीएम सदर न्यायालय में एक अनोखा आदेश दिया गया है| वृद्ध पिता के साथ अभद्रता कर उन्हें परेशान करने के मामले में आरोपी पुत्र व पुत्रबधू को घर के केबल एक कमरे में ही रहने की अनुमति मिली है| पूरा घर पिता को सौप देनें के आदेश दिये गये है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला कर्नलगंज निवासी सेवानिवृत पोस्ट मास्टर 88 वर्षीय बच्चन लाल नें अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के द्वारा एसडीएम सदर के कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी| जिसमे उन्होंने कहा कि उनके 6 संताने है जिसमे से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है| जबकि दो बेटे परिवार के साथ बाहर रहते है लेकिन एक पुत्र राजेश कुमार और उसकी पत्नी सुषमा देवी बच्चन लाल के साथ रहती है|
बच्चन लाल नें एसडीएम कोर्ट को बताया कि पुत्र राजेश व पुत्रबधू सुषमा उसे आये दिन अपमानित करते रहते है| बच्चन लाल ह्रदय रोग, दमा आदि से पीड़ित होनें के बाद भी राजेश व उसका परिवार घर में धुंआ आदि फैलाकर व गंदा पानी फेंककर उन्हें प्रताड़ित करते है|
मामले में एसडीएम सदर न्यायालय में आदेश पारित किया| जिसमे कहा कि पिता के घर में एक कमरे में पुत्र राजेश परिवार सहित रह सकता है| इसके साथ ही साथ घर के शौचालय आदि प्रयोग कर सकता है|बेटे से घर के अन्य हिस्से से अपना कब्जा हटा लेनें के आदेश दिये गये| बच्चन लाल को पुत्र की हरकत पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाने की अनुमति दी गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments