Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजन औषधि केंद्र पर मिल रही महंगी बीमारी की सस्ती दवा

जन औषधि केंद्र पर मिल रही महंगी बीमारी की सस्ती दवा

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शहर के आवास विकास स्थित डॉ० राम मनोहर लोहिया अस्पताल के जन औषधि केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया|
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र में सरकार आने के बाद गरीब आम जनमानस के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बनाया गया इसके माध्यम से वह गरीब लोग जो महंगी दवाओं के कारण स्वास्थ्य लाभ से वंचित रह जाते थे उनके लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से 1000 से अधिक जेनेरिक दवाओं की कीमतों में कमी करके मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराई जा रही है|
अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा पिछली सपा और बसपा की सरकारों में स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं गरीब जनता के लिए लागू नहीं की गई थी केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं|
सीएमएस डॉ० राजेश तिवारी ने कहा आयुष्मान कार्ड योजना एवं जन औषधि केंद्र के माध्यम से सरकार गरीब जनता को बड़ी राहत देने का कार्य कर रही हैं|  गरीब जनता का सस्ता इलाज भी सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है| उसी के आधार पर लोहिया अस्पताल की व्यवस्थाओं को भी परिवर्तित किया गया है प्रत्येक विभाग में गरीब जनता से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू किया गया हैं।
इस कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, चिकित्सक अशोक कुमार,  मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत, मुकेश त्रिपाठी आदि रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments