Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत मे 3 माह के बालक की मौत

संदिग्ध हालत मे 3 माह के बालक की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीती रात 3 माह के बालक की  मौत हो गयी| परिजनों ने टीकाकरण से मौत का आरोप लगाया| पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बझेरा मलिका पट्टी निवासी ब्रह्मपाल कठेरिया का 3 माह के पुत्र हिमांशु की बीती रात हालत बिगड़ने से मौत हो गयी| ब्रह्मपाल ने थानें में दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीते दिन उसने गाँव में ही पोलियो की दवा व टीकाकरण कराया था|  बीती रात 11 बजे हिमांशु की हालत बिगड़ने से मौत हो  गयी| पुत्र की मौत पर माँ मां कमलेश देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
खुदा गंज चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ० विकास पटेल नें बताया कि टीकाकरण और पोलियों की खुराक पीने से किसी की मौत नही हो सकती| मौत का कुछ और ही कारण रहा होगा| पोस्टमार्टम में शव साफ हो जायेगा| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments