Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहोली के बाजार में छाया मैजिक कलर व मोदी मुखौटा

होली के बाजार में छाया मैजिक कलर व मोदी मुखौटा

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) होली के त्योहार के लिए रंग व गुलाल के साथ पिचकारी व मुखौटे का बाजार भी सजना चालू हो गया है। बाजार में इस बार होली पर मुखौटों की मांग है जिसमें मोदी मुखौटा, बारह¨सगा, जोकर और गुलाल बम की दुकानें सज चुकी हैं।
होली पर गुलाल का महत्व है। इस बार केसरिया रंग के गुलाल की भी मांग देखी जा रही है। वहीं, बच्चों से लेकर बड़ों के बीच मैजिक कलर अपनी पहचान बना रहा है। दुकानदारों को उम्मीद है कि अब बिक्री बढ़ेगी।
मोदी का मुखौटा: नेहरु रोड पर लगाये सतीश नें बताया है कि होली पर थ्रीडी पिचकारी बेहद खास हैं जो बच्चों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही हैं। इसी के साथ इस बार बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए बीस रुपये के पैक में मैजिक कलर आया है, जिसे लगाने के लिए ना ही पानी की जरूरत है या रंग लगने के बाद उसे घंटों तक पानी से छुटाने की। मैजिक कलर को आप कोल्ड क्रीम की तरह हाथ में मल करके चेहरे पर लगाए कुछ देर में यह सूखकर फेस पाउडर की तरह हो जाएगा आरै खुद ही झड़ जाने के चलते खूब पसंद किया जा रहा है। गुलाल बम भी 20 रुपये से लेकर 90 रुपये प्रति पीस में मौजूद है। मुखौटों में मोदी का मुखौटा पहली पसंद है| लेकिन बाजार में मोदी मुखौटा की मांग अधिक होंने के बाद भी बाजार में कम ही मिल्पा रहा है|
हर्बल रंगों की मांग: चेहरे की सुरक्षा और उसमें कपूर की ठंड होने से चेहरे के लिए कोई नुकसान नहीं पहुंचाने वाले हर्बल रंग व गुलाल कई नामी कंपनियों की ओर से भी हर्बल गुलाल अलग-अलग रंग और आकार के पैक में उतारे गए हैं। चंदन की टीका डिब्बी भी बाजार में महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है। गुलाल में केसरिया रंग, आसमानी, गुलाबी और स्किन रंग का गुलाल खुशबू के साथ मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments