फर्रुखाबाद: इस बार होलिका दहन जिले भर में 1803 जगहों पर किया जायेगा| जिसमे से 37 स्थान अति संवेदनशील जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा होगा|
पुलिस के आकड़ों पर यदि नजर डाले तो शहर कोतवाली क्षेत्र में कुल 136 जगहों पर होलिका दहन होगा| जिसमे कोई स्थान अति संवेदनशील नही है| जिसमे 14 संवेदनशील है| कोतवाली फ़तेहगढ़ में 134 जगह पर होलिका दहन, 4 संवेदनशील, मऊदरवाजा में 148 जगह होलिका दहन, 20 संवेदनशील, मोहम्मदाबाद में 187 जगह पर दहन, 4 संवेदनशील, नवाबगंज में 186 जगह होलिका दहन, 5 होलिका दहन अति संवेदनशील, 19 संवेदनशील, जहानगंज में 85 जगह होलिका दहन एक भी संवेदनशील या अति संवेदनशील नही|
थाना अमृतपुर क्षेत्र में कुल 101 जगह होलिका दहन, 2 अति संवेदनशील, 5 संवेदनशील, राजेपुर में कुल 126 स्थानो पर होलिका दहन होगा जिसमे 5 अति संवेदनशील और 4 जगह संवेदनशील चिन्हित की गयी है| थाना कमालगंज क्षेत्र में 150 जगहों पर होलिका दहन होगा जिसमे 15 अति संवेदनशील, 7 स्थान संवेदनशील, कोतवाली कायमगंज में कुल 125 जगह दहन और अति संवेदनशील नही जबकि संवेदनशील कुल 11 स्थान चिन्हित किये गये है|
थाना शमसाबाद में कुल 120 जगह होलिका दहन जबकि अति संवेदनशील या संवेदनशील एक भी नही है| थाना कंपिल में कुल 145 जगह होलिका दहन के लिए चिन्हित की गयी है जिसमे संवेदनशील 7 व अति संवेदनशील एक भी नही है| मेरापुर में कुल 160 जगह पर होलिका का दहन किया जायेगा जिसमे 10 जगह अति संवेदनशील और 9 जगह पुलिस के हिसाब से संवेदनशील है|
इन आंकड़ो के हिसाब से कुल 1803 जगहों पर जिले भर में होलिका दहन होगा, अति संवेदनशील 37 व संवेदनशील 104 जगह चिन्हित है| जबकि सामान्य होलिका दहन की सूची में 1662 जगह है|
एएसपी त्रिभुवन सिंह का कहना है कि संवेदनशील व अति संवेदनशील जगह पर पर्याप्त पुलिस तैनात की जायेगी| जबकि पुलिस भ्रमणशील भी रहेगी|