पकड़े गये एक दर्जन नकलचियों में नौ लड़कियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद, बोर्ड परीक्षा के दौरान बुधवार को हुई चेकिंग के दौरान एक दर्जन नकलची धरे गये। मजे की बात है कि इनमें से नौ छात्राएं है।

जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी शर्मा ने बुधवार को बोर्ड परीक्षा की पहली पाली के दौरान सर्वोदय इंटर कालेज पिपरगांव में छापा मारा। यही पर आठ परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये। इनमें मुकेश, पंकज व अतुल के अतिरिक्त अर्चना, सरिता, रंजीता, पूनम, सरिता व पूजा सम्मिलित है। सांध्यकालीन पाली के दौरान आदर्श इंटर कालेज रानूखेड़ा में सुनीता देवी को नकल करते पकड़ा गया।