Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकारगिल शहीद के परिवार को हक दिलाने सड़क पर उतरेगी युवा कांग्रेस

कारगिल शहीद के परिवार को हक दिलाने सड़क पर उतरेगी युवा कांग्रेस

फर्रुखाबाद: कारगिल शहीद के परिवार को उसका हक दिलाने के लिए सड़क युवा कांग्रेस नें उतर का पीएम को सम्बोधित ज्ञापन सीएम को सौपा| इसके साथ ही शहीद को उसका हक दिलाने के लिए सरकार से लोहा लेनें की चेतावनी भी दी|
भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को सौपा|
जिसमे मांग की गयी कि 13 फरवरी 1999 को कारगील युद्ध में देश की खातिर शहीद हुए मिलेटरी सिंह के साथ सरकार घोखा कर रही है| सरकार नें शहीद के परिवार को पेट्रोल पम्पदेंनें का वायदा किया था लेकिन आअज तक केबल वादा ही है| शहीद के बच्चे अपना हक पाने के एक बार देश के रक्षामंत्री और प्रदेश के राज्यपाल से भेट कर चुके है| लेकिन आज तक उसे उसका हक नही मिला|
शुभम तिवारी नें कहा यदि सरकार शहीद परिवार को हक नही देती है तो युवा कांग्रेस जनआन्दोलन करेंगी| इस दौरान वरुण त्रिपाठी, सत्यप्रकाश तिवारी, अर्चित तिवारी, इमरान अंसारी, शिवम वाजपेयी, संजय श्रीवास्तव, जीतू वाथम व अनुपम दीक्षित आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments