मसाले के सील कारखाने को खोलकर लिए नमूने

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बीते दिनों सील किये गये मसाला कारखाने को खोलकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने नमूने लिये जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा जायेगा|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर स्थित अनिल गुप्ता पुत्र प्रेम चद्र की मसाला गोदाम को खाद्य सुरक्षा टीम नें सिल कर दिया था| मंगलवार को जिला अभिहित अधिकारी शाहनबाज हैदर आबिदी के नेतृत्व में टीम नें कारखाने की सील खोली और उसमे से मिर्च पाउडर (रंग की जाँच हेतु), धनिया पाउडर, सजा धनिया के नमूने लिये|
इसके साथ ही कायमगंज ट्रांसपोर्ट चौराहे पर खोया विक्रेता मुकेश पुत्र दिलीप कुमार के खोया का नमूना लिया गया| इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष तिवारी, विजेंद्र सिंह, संतोष कुमार वर्मा, विमल कुमार आदि रहे|
जिला अभिहित अधिकारी नें बताया कि होली के त्योहार पर मिलाबट पर लगाम लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा|