Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअधिवक्ता के साथ मारपीट करने में दो आरोपी गिरफ्तार

अधिवक्ता के साथ मारपीट करने में दो आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: अधिवक्ता के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस नें दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली| वही एडीजी नें  भी मामले को संज्ञान में लिया है|
बीते दिनों शहर के गंगा नगर कालोनी निवासी अधिवक्ता मनोज अग्निहोत्री के साथ आवास विकास में एक होटल के बाहर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी| जिसमे अधिवक्ताओं नें गरुण वाहिनी के प्रभारी विक्रम सिंह यादव और सिपाही अरुण सिंह के नाम प्रकाश में आये थे| अधिवक्ताओं नें इनकी गिरफ्तारी के लिए अधिवक्ताओं नें पुलिस को चेतावनी भी दी थी| लेकिन पुलिस नें अभी तक यह नही बता पाया की गरुण वाहीनी प्रभारी की इस मामले में भूमिका क्या है| मंगलवार को पुलिस नें कायमगंज के जिरखापुर निवासीअमित यादव और नबावगंज के कलौली निवासी अनुराग उर्फ़ अरुण राठौर को पुलिस नें रोडबेज बस अड्डे लाल दरवाजे से गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस नें दोनों आरोपियों को कचेहरी से अधिवक्ताओं के जाने के बाद कोर्ट में पेश किया| जंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments