Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकायाकल्प योजना से बदलेगी विद्यालय और सीएचसी की सूरत

कायाकल्प योजना से बदलेगी विद्यालय और सीएचसी की सूरत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी और विद्यालय की सूरत बदलने वाली है| जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी के द्वारा किया जायेगा|
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र( सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया| उन्होंने कायाकल्प योजना के तहत काम कराकर अस्पताल की बाउंड्री 6 फीट कराने का निर्देश दिया| इसके साथ ही अस्पताल की सड़क, नाली और हैंडपंप दुरस्त कराने के निर्देश दिये| सीएचसी में लॉन, महिला व पुरुष शौचालय बनवाये जाने के निर्देश दिये| लीक हो रही पानी की टंकी ठीक कराने के निर्देश दिये|
इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की सूरत कायाकल्प योजना से बदलने को कहा| उन्होंने 31 मार्च तक कायाकल्प योजना के तहत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये| 1 जनवरी को जिलाधिकारी इनका शुभारम्भ करेंगे| सीएचसी प्रभारी प्रमित राजपूत, प्रधान उमेश सिंह, एडीओ पंचायत अजीत पाठक आदि रहे|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments