Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरंगदारी मांगने के मामले में सिपाही के खिलाफ कोर्ट में वाद

रंगदारी मांगने के मामले में सिपाही के खिलाफ कोर्ट में वाद

फर्रुखाबाद: ई-रिक्शा के चालक से रंगदारी मांगने और विरोध करने पर जान से  मरने की धमकी देंने में सिपाही के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया गया है| पैरवी अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बूरावाली गली निवासी राजेश मिश्रा नें दायर किये गये वाद में आरोप लगाया है कि वह एक गैरेज का संचालक है| बीते 7फरवरी को उसके ई-रिक्शा चालक नें आकर बताया कि कादरी गेट चौकी में तैनात सिपाही पवन उपाध्यय चौकी के गेट पर खड़ा होकर उससे और कई ई-रिक्शा चालकों से रंगदारी के 200 रूपये मांग रहा है| राजेश का कहना है कि जब जाकर उन्होंने सिपाही पवन उपाध्यय से वार्ता की तो वह हमलावर हो गया और जान से मारने की धमकी दी|
कोर्ट में सिपाही के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देंने का आरोप लगा वाद दायर किया गया है| मामले में प्रभारी निरीक्षक फर्रुखाबाद से 17 मार्च को रिपोर्ट तलब की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments