Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS31 मार्च तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण माह, निकाली रैली

31 मार्च तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण माह, निकाली रैली

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) संचारी रोग नियंत्रण माह को देखते हुए शनिवार को कायमगंज तहसील से एक वाहन रैली  को नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | रैली तहसील कायमगंज से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए ट्रांसपोर्ट चौराहे पर समाप्त हुई |
1 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह को देखते हुए वाहन रैली निकाली गयी| तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह ने बताया जनपद फर्रुखाबाद सहित प्रदेश के समस्त जनपदों में 1 मार्च से 31 मार्च तक संचारी रोग नियंत्रण माह चलाया जायेगा | इस अभियान में विकास खण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, ग्राम प्रधान, विद्यालय के अध्यापक व छात्र – छात्राओं, ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पोषण समिति के सदस्यों आदि के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे |
नोडल अधिकारी डॉ राजीव शाक्य ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम हेतु यह अत्यंत आवश्यक है कि जनसहभागिता के माध्यम से समाज में साफ-सफाई व मच्छरों की निरोधात्मक कार्यवाही और जल जमाव को रोकने की रणनीति तैयार की जाये |
सीएचसी कायमगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई का महत्व, मच्छरों से बचने के उपाय हर रविवार मच्छर पर वार आदि विषयों की जानकारी दी जाएगी |
सीएचसी कायमगंज के बीसीपीएम विनय मिश्र, जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर नें भी विचार व्यक्त किये|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments