Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTछात्रों को बचाने के चक्कर में पिकअप ने बाइक सबार को कुचला,...

छात्रों को बचाने के चक्कर में पिकअप ने बाइक सबार को कुचला, मौत

फर्रुखाबाद: हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सबार छात्रों को बचाने के चक्कर में दूसरे बाइक सबार को पिकअप नें कुचल दिया| जिससे उसकी मौत हो गयी| जबकि दुर्घटना में जख्मी छात्रों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर गोवा निवासी 21 वर्षीय अभिषेक पुत्र रामनरेश व 16 वर्षीय अमन पुत्र राजेश यादव के साथ ही चौरसिया मझोला निवासी 14 अनुराग पुत्र बृजेश बाइक से कुईंयाबूट स्थित महावीर इंटर कालेज में हाईस्कूल की परीक्षा देनें गये थे| वापसी के दौरान कायमगंज मार्ग पर सब्जी मंडी के पीछे सामने से आ रही बाइक से छात्रों की बाइक की भिडंत हो गयी| जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे| उसी दौरान आ रही तह रफ्तार पिकअप नें सड़क पर गिरे छात्रों को बचाने के चक्कर में एक अन्य बाइक सबार को कुचल दिया| जिससे अज्ञात बाइक सबार अधेड़ भी गंभीर हो गया|
घायलों को उपचार के लिए एम्बुक्लेंस से लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ को डॉ० गौरव मिश्रा ने मृत घोषित कर दिया|

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments