फर्रुखाबाद: दिल्ली में हो रही हिसात्मक घटनाओं के चलते आइबी ने देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। इसे देखते हुए जिला पुलिस ने भी सभी को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी कर दिये हैं। जुमा की नमाज के चलते शुक्रवार को बेहद सतर्कता बरतने के भी निर्देश पुलिस अधिकारियों ने सभी थाना-कोतवाली प्रभारियों को जारी किये हैं। वहीं सभी मस्जिदों में नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत दिखी| सीएए को लेकर पुलिस ने रूट मार्च किया|
सीएए को लेकर जारी अलर्ट के तुरंत बाद अधिकारी सतर्क हैं। सभी एसओ को जुमा की नमाज को देखते हुए अलर्ट कर दिया गया था । कोई हंगामा न हो, इसके लिए अफवाहों से निपटने के लिए पुलिस ने लोगों को जागरूक किया। शांतिपूर्वक ढंग से नमाज अदा हो सके इसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं देखने खुद पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया और एसपी डॉ० अनिल मिश्रा भी अपने काफिले के साथ सड़कों पर फर्राटा भरते रहे| उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में शुक्रवार तड़के सक्रिय रहने के निर्देश दिये। वहीं सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने और सीएए के विरोध में होने वाली गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।