Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedब्लाक उपाध्यक्ष की हत्या के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन

ब्लाक उपाध्यक्ष की हत्या के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन

हिंसक हो रहा है कटरी में अवैध कब्जों का कारोबार

फर्रुखाबाद, कायमगंज की कटरी में हजारों एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे का गोरखधंधा अब हिंसक होने लगा है। विगत सप्ताह ही दो हत्याऐं हो चुकी हैं। मरने वालों में से एक भाकियू ब्लाक उपाध्यक्ष व दूसरा कटरी क्षेत्र के ही एक गांव की प्रधान का देवर था। बुधवार को भाकियू ने हत्या के विरोध में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

विदित है कि गंगा की कटरी में ग्राम भगवानपुर, ग्राम बड़ा गांव, दोषपुर, सिनोली, सींगनपुर, पुथर, बेहटा, पचरौली, हजजू नगला, महमदियापुर, गंगैया, अकाखेड़ा, हसनगंज, अलीगढ़, मीरगंज, मन्नूनगला, मझरिया, टिलिया सलेमपुर आदि गांवों की हजारों एकड़ भूमि पर पंजाब से आये किसानों का कब्जा है। इसी को लेकर स्थानीय किसानों का विवाद होता रहता है। पंजाब आये सिखों का साथ कुछ स्थानीय लोग भी दे रहे हैं। इनमें ग्राम भगवानपुर के प्रधान रामशंकर का भी नाम लिया जा रहा है। हाल ही में कटरी क्षेत्र के ही ग्राम बेहटाबल्लू की प्रधान के देवर की हत्या में तो रामशंकर के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करायी जा चुकी है। विगत 17 तारीख को ही भारतीय किसान यूनियन के कायमगंज ब्लका उपाध्यक्ष दाताराम की हत्या हो चुकी है। इस मामले में भी भाकियू नेता रामशकर का ही हाथ होना बता रहे है।

बुधवार को भाकियू नेताओं ने अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई न किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने बताया कि आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। अपराधी खुले आम घूम रहे हैं, और पीड़ितों को धमका रहे हैं। यदि कार्रवाई न की गयी तो 25 मार्च को मंडी समिति में बैठक कर निर्णायक आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments