Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEचिकित्सक सहित दों घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

चिकित्सक सहित दों घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद: बीती रात चोरों नें सूने पड़े दो घरों के ताले तोड़कर लाखों के जेबरात व नकदी साफ़ कर दी| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस पड़ताल कर रही है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम मोहल्ला गढ़ी असरफ अली निवासी साधू शाक्य पुत्र तुलाराम शाक्य मोटर मिस्त्री है| बीती रात वह अपनी पत्नी रेनू के साथ शहर कोतवाली के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये गये थे| जब देर रात लगभग 1 बजे अपने घर पंहुचे तो घर के मुख्य द्वारा का ताला टूटा पड़ा था| चोरोंनें कमरे का ताला तोड़कर 45 हजार की नकदी और जेबरात साफ कर दिये| साधू नें डायल 112 को सूचना दी| जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की|
दूसरी घटना थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला कुईयाँ बूट नई कालोनी निवासी शैलेन्द्र सिंह यादव के घर हुई| शैलेन्द्र दांतों के डाक्टर है और उनका टाउन हाल के निकट क्लीनिक है| बीती रात शैलेन्द्र अपनी पत्नी संध्या के साथ पंडाबाग़ मन्दिर के पीछे रह रहे छोटे भाई प्रवीन के घर गये थे| रात तकरीबन 11 बजे वह जब घर लौटे तो उसके भी मुख्य द्वारा का ताला टूटा पड़ा मिला| चोरों ने घर के कमरे में रखी अलमारी से नकदी और लगभग 40 हजार रूपये चोरी कर लिये| घटना के बाद शैलेन्द्र सिंह नें थाना पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने मौके पर आकर पड़ताल की|
प्रभारी निरीक्षक जेपी शर्मा ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments