Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEटैम्पों से गिरकर पल्लेदार की दर्दनाक मौत

टैम्पों से गिरकर पल्लेदार की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद: बीती रात टैम्पों पर बैठकर घर आ रहे पल्लेदार की नीचे गिरने से मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढिया निवासी संजय कुमार पुत्र श्याम लाल नें पुलिस को तहरीर दी | जिसमे बताया कि उनका भतीजा राजिव पुत्र अमर सिंह बीती रात काम से घर टैम्पों में बैठकर लौट रहा था| उसी दौरान बघार मेडिकल कालेज गेट के निकट टैम्पों एक बाइक सबार को बचाने के चलते अनियंत्रित हो गया| उसमे बैठा राजीव नीचे जा गिरा| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| परिजन उसे निजी वाहन से आवास विकास के एक निजी अस्पताल में लेकर पंहुचे| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजन उसके शव को रात में ही घर ले गये| संजय कुमार नें टैम्पों चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया| राजीव की मौत से उसकी माँ गंगा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| बुधवार को बघार चौकी इंचार्ज रामलखन नें पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments