Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदूसरे दिन बरामद हुआ तालाब में डूबे ग्रामीण का शव

दूसरे दिन बरामद हुआ तालाब में डूबे ग्रामीण का शव

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)  बीते दिन घर के निकट तालाब के किनारे शौच गया ग्रामीण अचानक तालाब ले गहरे पानी में डूब गया| जिसके बाद पुलिस ने दूसरे दिन गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी 40 वर्षीय धनीराम पुत्र रामकिशन गाँव के तालाब के किनारे शौच करने गया था तभी अचानक वह तालाब में डूब गया था| परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे थे| तालाब में बीते दिन ग्रामीणों नें धनीराम की तलाश की लेकिन उसका पता नही चला| मंगलवार को रात होनें के लिए उसकी तलाश नही हो सकी| बुधवार को सुबह पुलिस नें उसकी तलाश गोताखोरों की मदद से शुरू की| जिसके बाद उसका शव बरामद हो गया| परिजनों का शव बरामद होंने के बाद कोहराम मच गया| दारोगा उदयभान सिंह नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments