Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफिर किया चोरों ने खाली मकान पर कब्जा, बाबू हुआ कंगाल

फिर किया चोरों ने खाली मकान पर कब्जा, बाबू हुआ कंगाल

फर्रुखाबाद: अब यह तय होता जा रहा है कि रात में जो भी मकान खाली रहेगा उस पर चोरों का ही राज होगा| आयेदिन घटनाएं होने के बावजूद भी मकान मालिक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं और चोरी हो जाने पर माथा पकड़ कर रोते हैं|

ऐसी ही घटना थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिक मनोज यादव के आवास पर हुई| मनोज बीती शाम घर में ताला लगाकर परिजनों के साथ ग्राम हर्सिंगपुर गोवा चले गए| रात में चोर मेनगेट का ताला तोड़कर अन्दर चले गए| अलमारी अटैची व बक्सों का ताला तोड़कर कीमती सामन निकाला और एक अटैची को उठा ले गए|

टूटी अटैची आज सुबह मोहल्ले में ही पड़ी देखी गई तभी चोरी का खुलाशा हुआ| बताया गया कि चोर घर से २० हजार की नगदी व डेढ़ लाख रुपये कीमती जेवरात ले गए| बजरिया चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments