Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशौच गया ग्रामीण तालाब में डूबा, तलाश जारी

शौच गया ग्रामीण तालाब में डूबा, तलाश जारी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मंगलवार को शौच गया ग्रामीण तालाब में डूब गया| उसकी तलाश की गयी लेकिन खबर लिखे जाने तक वह मिल नही सका| परिजनों में मोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी 40 वर्षीय धनीराम पुत्र रामकिशन गाँव के तालाब के किनारे शौच करने गया था तभी अचानक वह तालाब में डूब गया| सूचना मिलने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर आ गये| ग्रामीणों ने तालाब में उसकी तलाश शुरू की जब उसका पता नही चला तो पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| लेकिन गोताखोर ना होनें से पुलिस तालाब के किनारे ही पैर पटकती रही| धनीराम की पत्नी सुशीला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| चर्चा रही की धनीराम शराब पीने का आदी था और वह नशे की हालत में ही गिर गया|
उपनिरीक्षक रमाशंकर ने बताया कि शाम होने से गोताखोर नहीं आ सके सुबह गोताखोरों को बुलवाकर तालाब में तलाश कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments