Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकरथिया एनकाउंटर की सीबीआई जाँच की मांग

करथिया एनकाउंटर की सीबीआई जाँच की मांग

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करथिया गाँव में 24 बच्चो को बंधक बनाने के बाद शातिर सुभाष का एनकाउंटर पुलिस नें किया था| उसकी पत्नी रूबी बाथम की भीड़ की पिटाई से घायल होनें के बाद उपचार के दौरान मौत हो गयी थी| लेकिन आज तक यह सही से पता नही चला की आखिर शातिर सुभाष ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम क्यों दिया| पूरे मामले की सीबीआई जाँच की मांग की गयी है|
जनता जागृति सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पंहुच राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| जिसमे संगठन नें एनकाउंटर में मारे गये सुभाष बाथम और उसकी पत्नी रुबी बाथम की मौत को हत्या करार दिया है| संगठन नें पूरे मामले की सीबीआई जाँच कराये जाने की मांग की है| इसके साथ ही सुभाष की पुत्री गौरी को सरकार द्वारा 50 लाख रूपये पालन-पोषण के लिए देनें की मांग रखी है| पुलिस को दी गयी दस लाख की धनराशि किसी अन्य विभाग से जाँच के बाद पुलिस को देनें की मांग रखी गयी है|
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र कश्यप, सुभाष चन्द्र, विजेंद्र, रंजीत सिंह, प्रमोद सिंह, श्रीनिवास, शिवा बाथम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments