Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचलती ट्रेन के शौचालय में गूंजी बच्ची की किलकारी

चलती ट्रेन के शौचालय में गूंजी बच्ची की किलकारी

फर्रुखाबाद: दिल्ली से फर्रुखाबाद आ रही ट्रेन के शौचालय में महिला ने नवजात को जन्म दिन| नवजात की किलकारी गूंजते ही यात्रियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी| ट्रेन फर्रुखाबाद पंहुचने पर उसे लोहिया अस्पताल भेजा गया|
थाना कमालगंज के ग्राम गदनपुर आमी निवासी 30 वर्षीय महिला कुसुम पत्नी सुरेन्द्र सिंह दिल्ली से आनन्द बिहार ट्रेन से अपने घर आने के लिए चढ़ी| रास्ते में उसे प्रसब पीड़ा होनें लगी| रात तकरीबन 3:30 बजे महिला कुसुम नें ट्रेन के शौचालय में नवजात बच्ची को जन्म दिया| जच्चा-बच्चा दोंनो सुरक्षित रहे| ट्रेन के फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर आने के बाद 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गयी| जिसके बाद एम्बुलेंस से महिला और नवजात को लोहिया अस्पताल भेजा गया| नवजात की किलकारी सुन यात्री खुश नजर आये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments