Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआग लगने से धूं-धूं कर जला ट्रैक्टर, लगा जाम

आग लगने से धूं-धूं कर जला ट्रैक्टर, लगा जाम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) आलू बेंचकर ट्रैक्टर में अचानक आग लग गयी| जिससे उसमे बैठे लोगों ने हड़कंप मच गया| पुलिस नें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम रामपुरा निवासी उदयवीर सिंह शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर  आलू मंडी से आलू बेंचकर लौट रहे थे| उसी दौरान ग्राम गाँधी के निकट अचानक ट्रैक्टर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी| देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया| आग लगने के  ट्रैक्टर में उदयवीर का भाई लल्ला सिंह, भतीजा सुमित भी ट्रैक्टर पर मौजूद थे| आग बुझाने के चक्कर में वह भी झुलस गये| ट्रैक्टर तकरीबन एक घंटे तक्ल जलता रहा| इस दौरान हाई-वे पर जाम भी लग गया| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार मौके पर पंहुचे और दमकल को फोन किया| जिसके बाद दमकल ने लगभग एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments