Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरेलवे ट्रेक पर मिली दिव्यांग की सिर कटी लाश

रेलवे ट्रेक पर मिली दिव्यांग की सिर कटी लाश

फर्रुखाबाद: शनिवार देर रात एक युवक का सिर कटा शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला| जिसके बाद पुलिस नें उसके शव के पास मिली पर्ची  पर मिले पते से परिजनों को सूचना दी| परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर व देवरामपुर के मध्य बीती रात लगभग 3:35 बजे रेलवे ट्रेक पर इंजन की सनटिंग के दौरान युवक का शव पड़ा मिला| शव पड़ा होनें की सूचना पर रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राजीव कुमार मौके पर आ गये| शव का सिर धड से अलग था| उन्होंने शव की तलाशी ली तो मौके से जेब में दिव्यांग आवेदन पर्ची निकली| जिस पर उसका पता लिखा था| पुलिस नें परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पंहुचे उन्होंने शव की शिनाख्त जनपद हरदोई के पाली ललुआपुर किरथियापुर निवासी जगदीश पाल के पुत्र 26 वर्षीय अश्वनी के रूप में की| पुलिस पड़ताल कर रही है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments