Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसफ़ेद मूसली की खेती के नाम पर किसानों से लाखों की ठगी

सफ़ेद मूसली की खेती के नाम पर किसानों से लाखों की ठगी

फर्रुखाबाद: सफ़ेद मूसली की खेती के नाम पर किसानों से लाखों रुपये ठग लिए| पीड़ित किसानों ने कार्यवाही किये जाने की फ़रियाद की है|

बीते एक सप्ताह पूर्व दो व्यक्ति एक पखवारा पूर्व प्लेटिना बाइक नंबर यूपी ३२ सीएल / ४७३७ तथा पल्सर बाइक नंबर यूपी ३२ सीएल / ३५२३ पर सवार होकर थाना जहानगंज के ग्राम रूनी पहुंचे| उन्होंने ग्रामीणों को राय दी कि यदि तुम लोग सफ़ेद मूसली की खेती करोगे तो एकड़ में ढाई लाख रुपये की फसल होगी| फसल को हमारी कंपनी दवा के लिए खरीदेगी|

जालसाजों ने ग्रामीणों को बताया कि एक एकड़ में करीब १४ हजार रुपये मूसली का बीज पडेगा, बीज हम लोग लाकर देंगें| लालच में फंस जाने पर गाँव के हुकुम सिंह, कैलाश चन्द्र, राम सनेही, राकेश चन्द्र, माखन लाल ने ७,७ हजार रुपये, राम प्रकाश, अमर सिंहग, ज्ञान सिंह, स्वामी दयाल ने १४,१४ हजार रुपये व राम दयाल ने १९५००, जीतेन्द्र सिंह ने २८ हजार कुल १ लाख ३८५०० रुपये जमा कर दिए|

ठग बीज लेकर १५ मार्च तक आने का वायदा कर गए| जब ग्रामीणों ने उनके मोबाइल नंबर 8963748288 एवं 8445468676 पर कई बार सम्पर्क किया तो आजकल की बहानेबाजी कर रहे हैं| ग्रामीणों ने मूसली की खेती के लिए पानी से सिंचाई कर जमीन तैयार कर रखी है|

ठगी के शिकार सभी ग्रामीणों ने आज अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र को सामूहिक रूप से शिकायती पत्र दिया और उनसे कार्रवाई किये जाने की मांग की है| श्री मिश्र ने पीडितो से न्याय दिलाने का वायदा किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments