Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअस्पताल के बाहर गंभीर हालत में बेटी को लेकर धरने पर बैठे...

अस्पताल के बाहर गंभीर हालत में बेटी को लेकर धरने पर बैठे परिजन

फर्रुखाबाद: जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही मासूम बेटी की आपरेशन के बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर कई जगह गये| लेकिन जब हालत में कोई सुधार नही हुआ तो परिजनों नें पुन: आपरेशन करने वाले निजी अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया| सूचना पर पंहुचे सीएम व सीओ सिटी के भरोसे पर परिजन बेटी को सैफई ले जाने के लिए राजी हो गये|
थाना कमालगंज के लोहिया नगर निवासी बलराम सिंह नें शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल से बीते 2 फरवरी को अपनी 8 वर्षीय पुत्री मोनिका के पेट का आपरेशन कराया था| लेकिन उसकी हालत में सुधार नही हुआ| जिसके बाद परिजन उसे आगरा, लखनऊ आदि जगहों पर  इलाज लेकिन हालत बिगड़ती चली गयी|
हालत इ सुधार ना होते देख परिजन पुन: मसेनी स्थित निजी अस्पताल पंहुचे और कार्यवाही करने के लिए धरना अस्पताल के बाहर शुरू कर दिया| धरने की सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ मौके पर आ गये और उन्होंने सैफई में इलाज कराने का भरोसा दिया| मोनिका के परिजनों को एम्बुलेसं से लोहिया अस्पताल भेजा जंहा से उन्हें सैफई भेजा जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments