एम्बुलेंस पायलट को बारातियों नें पीटा, विरोध में हाई-वे जाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: गंभीर रूप से जख्मी मरीज को लोहिया अस्पताल ला रहे 108 एम्बुलेंस के चालक को साइड मांगने पर पीट दिया| जिससे एम्बुलेंस पायलट लहूलुहान हो गया| जिससे आक्रोशित एम्बुलेंस चालकों नें हाई-वे जाम कर दिया| कई घंटे हाई-वे जाम होंने से कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया| बाद में पुलिस नें कड़ी कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलवाया|
जनपद हरदोई के हरपालपुर हरियापुर निवासी महेश कुमार पुत्र हरीश चन्द्र पीएचसी जहानगंज में 108 एम्बुलेंस पर पायलट के पद पर कार्यरत है| पायलट महेश नें बताया कि गुरुवार लगभग 8 बजे वह कमालगंज से गंभीर मरीज को लेकर नेकपुर पुल के ऊपर से निकल कर लोहिया अस्पताल आ रहा था| उसी दौरान हाई-वे पर स्थित जीआरडी गेस्ट हॉउस के सामने एक बारात में बैंड बज रहा था और कुछ लोग डांस भी कर रहे थे| सड़क पर भीड़ होंने के चलते पायलट महेश ने एम्बुलेंस का हूटर बजा दिया| जिससे बैंड में नाच रहे कुछ लोग आग-बबूला हो गये| जिससे उन्होंने आक्रोशित होकर पायलट महेश की पिटाई कर दी|
महेश नें राइफल की बट से सिर लहुलुहान करने और फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है| घटना के बाद महेश नें अपने साथी एम्बुलेंस के पायलटों को सूचना दी| जिसके बाद एक दर्जन से जादा एम्बुलेंस मौके पर आ गयी| एम्बुलेंस पायलटों नें साथी की पिटाई से खफा होकर गेस्ट हाउस के सामने ही जाम लगा दिया|
घटना सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक फर्रुखाबाद वेदप्रकाश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ जसबंत सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने बातचीत करने का प्रयास किया| लेकिन एम्बुलेंस चालक जिलाधिकारी को मौके पर आने की मांग करने लगे| लम्बा जाम लगने से कई सबारियों से भी एम्बुलेंस पायलटों की नोकझोंक हो गयी| लेकिन वह जाम खोलने को राजी नही हुए| लोहिया अस्पताल के ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी, सीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक ऋषि तिवारी आदि मौके पर आ गये| काफी समझाबुझा का जाम खुलाया जा सका|
पुलिस को पीड़ित पायलट महेश कुमार ने तहरीर दी| जिसमे प्रवीन कुमार आदि पर मारपीट करने का आरोप लगा है| विवाद के दौरान तकरीबन 5 घंटे जाम लगा रहा|