Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनशीला बिस्किट खाने से तीन छात्र हुए बेहोश

नशीला बिस्किट खाने से तीन छात्र हुए बेहोश

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदबाद)नशीला विस्कुट खाने से तीन छात्रों की हालत बिगड़ गयी| जिसके बाद तीनो को सीएचसी में भर्ती किया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इंदिरा नगर निवासी 15 वर्षीय अमित पुत्र धर्मपाल, 13 वर्षीय सुमित पुत्र  राजपाल सिंह व 16 वर्षीय रजनेश पुत्र राजपाल भैंस बांधने गाँव के निकट ही त्यागी जी मंदिर के निकट बाग़ में गये थे| आरोप है कि उसी समय तीनों को गाँव के ही संजू पुत्र हेतराम नें तीनों को बिस्किट दिया| जिसके बाद तीनो बेहोश हो गये| तीनों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया|
बेहोश सुमित के भाई शैलेन्द्र नें बताया कि तीनों को नशीला बिस्किट संजू पुत्र हेतराम नें खिलाया है| प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है| जाँच की जा रही है|

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments