Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIME19 जिलों में नए बीएसए तैनात, चार अफसरों का तैनाती स्थल बदला

19 जिलों में नए बीएसए तैनात, चार अफसरों का तैनाती स्थल बदला

लखनऊ: बेसिक शिक्षा महकमे में  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश के 19 जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तैनाती दी गई है, वहीं बीएसए पद पर तैनात चार अफसरों को डायटों में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है। इतने ही अन्य अफसरों का तैनाती स्थल बदला गया है। यह फेरबदल नए शैक्षिक सत्र को देखते हुए किया गया है। सभी अफसर उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह ख (उच्चतर) में कार्यरत रहे हैं। सभी को प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
इन्हें मिला बीएसए का पद

  • मनोज कुमार मिश्र : विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से बीएसए हाथरस।
  • पवन कुमार तिवारी : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट चित्रकूट से बीएसए कानपुर नगर।
  • लालजी यादव : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट वाराणसी से बीएसए फर्रुखाबाद।
  • रामचंद्र : सहायक उपनिदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ से बीएसए बलरामपुर।
  • दिनेश कुमार : विधि अधिकारी शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से बीएसए लखनऊ
  • डॉ. इंद्रजीत प्रजापति : विधि अधिकारी शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से बीएसए गोंडा।
  • अजीत कुमार : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बरेली से बीएसए सीतापुर।
  • विनय कुमार : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बलरामपुर से बीएसए बरेली।
  • दिनेश कुमार यादव : प्रतीक्षारत शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से बीएसए बहराइच।
  • प्रेमचंद्र : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हमीरपुर से बीएसए जालौन।
  • राकेश सिंह : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सैदपुर गाजीपुर से बीएसए वाराणसी।
  • ब्रजभूषण चौधरी : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखीमपुर खीरी से बीएसए गाजियाबाद।
  • राजकुमार पंडित : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सोनभद्र से बीएसए कौशांबी।
  • अनिल कुमार : उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से बीएसए महोबा।
  • अर्चना गुप्ता : प्रतीक्षारत शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से बीएसए हापुड़।
  • आनंद प्रकाश शर्मा : प्रतीक्षारत शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से बीएसए रायबरेली।
  • रामप्रवेश : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट शाहजहांपुर से बीएसए ललितपुर।
  • प्रवीण कुमार तिवारी : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट प्रयागराज से बीएसए जौनपुर।
  • धीरेंद्र कुमार : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हाथरस से बीएसए गौतमबुद्धनगर।

बीएसए पद से हटाए गए
हरिश्चंद्र : बीएसए हाथरस से वरिष्ठ डायट प्रवक्ता पीलीभीत।

  • महेश प्रताप सिंह : बीएसए महोबा से वरिष्ठ प्रवक्ता हरदोई।
  • अजय कुमार : बीएसए सीतापुर से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सिद्धार्थनगर।
  • जय सिंह : बीएसए वाराणसी से वरिष्ठ डायट प्रवक्ता चंदौली।

ये अफसर इधर से उधर

जीवेंद्र सिंह ऐरी : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट चंदौली से विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान।

  • माधव जी तिवारी : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सिद्धार्थनगर से विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान।
  • उपेंद्र कुमार : संबद्ध शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सिद्धार्थनगर।
  • मायाराम : सहायक उप बेसिक शिक्षा अधिकारी प्राइमरी से सहायक उप शिक्षा निदेशक महिला शिक्षा निदेशालय प्रयागराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments