Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: हाईस्कूल 2037 व इंटर में 1174 नें छोड़ी हिंदी की परीक्षा

अपडेट: हाईस्कूल 2037 व इंटर में 1174 नें छोड़ी हिंदी की परीक्षा

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व योगी सरकार की नकल पर नकेल के फार्मूले से नकलचियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है| हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम दिन हिंन्दी के पेपर से 2037 नें किनारा कर लिया|
मंगलवार को सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक हाईस्कूल हिंदी प्राथमिक की परीक्षा होनी थी| जिसमे कुल 24822 परीक्षार्थियों को शामिल होना था| लेकिन नकल की उम्मीद खत्म देख हाईस्कूल में कुल 22785 नें ही परीक्षा में हिस्सा लिया| कुल में से 2037 मैदान छोड़ गये| जिसमे 1401 छात्र और 636 छात्रायें शामिल है|
वही इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में हुई| जिसमे हिंदी के पेपर में कुल 12700 परीक्षार्थी बैठने थे| जिसमे 11942 परीक्षार्थी लडके और 758 लकड़ियाँ परीक्षा में बैठनी थी| जिसमे से केबल 11526 ही परीक्षा में बैठे| जबकि 1174 नें परीक्षा छोड़ दी|
जिलाधिकारी नें परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर परीक्षा की गतिविधियाँ देखी और अवश्यक दिशा निर्देश दिये| राजेपुर दयानन्द इंटर कालेज में उन्हें ब्लेकबोर्ड पर अखबार चपका नही मिला जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने दयानन्द इंटर कालेज अमृतपुर में भी परीक्षा देख आवश्यक निर्देश दिये| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, थानाध्यक्ष राजेपुर जयंती प्रसाद आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments