Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयूपी बोर्ड परीक्षा कल, 44473 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा, तैयारी पूरी

यूपी बोर्ड परीक्षा कल, 44473 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा, तैयारी पूरी

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रहीं| जिसमे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बैठेंगें| परीक्षा को नकल बिहीन कराने के लिए जिला प्रशासन नें अपनी कमर कस ली है| कुल 44473 छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेंने|
जिले भर में डीएम मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर कुल 61 सेंटर बनाये गये है| जिसमे से एक जेल में भी केंद्र बना है| इसके साथ ही कुल आधा दर्जन जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है| इसके साथ ही 6 जोन में 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नकल पर नकेल कसने के लिए तैनात किये गयें है| 61 परीक्षा केन्द्रों में से 14 संवेदनशील और 4 अतिसंवेदनशील की श्रेणी में है जिन पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी| सोमबार शाम तक विद्यालयों में डेस्क पर पर्ची चस्पा करने का कार्य होता रहा| यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 24950 परीक्षार्थी व इंटर बोर्ड की परीक्षा में कुल 19523 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहें है| हाईस्कूल और इंटर में कुल 44473 परीक्षार्थी बैठेंगे|
मंगलवार को प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक हाई स्कूल प्राथमिक हिंदी व दोपहर दूसरी पाली में 2 बजे से 5:15 बजे शाम को इंटर हिंदी सामन्य की परीक्षा होंगी|
नकल हुई तो केंद्र व्यवस्थापक और सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे जिम्मेदार
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को कड़े निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करें| यदि नकल पर नकेल नही कसी तो केद्रं व्यवस्थापक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|
कई सेक्टर मजिस्ट्रेटों नें डीएम को नही सौंपी रिपोर्ट
डीएम के सख्त निर्देश के बाद भी कई सेक्टर मजिस्ट्रेटों नें उन्हें परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर रिपोर्ट नही सौपी| जिस पर डीएम नें सेक्टर मजिस्ट्रेटो की जमकर क्लास लगा दी| जिसके बाद उन्होंने निर्देश दिये की सोमबार शाम तक सभी अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट भेजें नही तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें|
एक सचल दल रिजर्व बनाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा की एक सचल दल रिजर्व बनाये जाने की आवश्यकता है| लिहाजा डीएम नें निर्देश दिये की एक रिजर्व सचल दल बनें| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र पर सुरक्षा के तहत कोई समस्या हो तो डायल 112 को फोन पर सूचना दी जाये|
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजस्व विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अनिल कुमार, प्रभारी एसपी त्रिभुवन सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments