फर्रुखाबाद: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर बीते कई महीनों पूर्व हुई चोरी की तर्ज पर ही बीती रात ताले तोड़कर नकदी जेबरात चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया| पुलिस पड़ताल में जुटी है| लेकिन घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सबालिया निशान जरूर लगा दिये है |
विदित है शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह के घर 10 दिसम्बर 2016 दरवाजे का ताला कुंडी समेत तोड़कर
अंदर घुसे चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। यह घटना तब अंजाम दी गयी जब पूरा परिवार बेटी प्रतिष्ठा के विवाह में शामिल होंने के लिए पड़ोस के एक गेस्ट हॉउस में गया था| घटना के लगभग चार साल गुजर गये लेकिन पुलिस आज तक चोरों का पता नही लगा सकी|
बीती रात भी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिर्राबाग निवासी वेद प्रकाश तिवारी पुत्र शान्ति स्वरूप की बेटी प्रीती का विवाह था| बीती रात घर के निकट आवास विकास उसके हाथ पीले करने सभी परिजन आ गये थे| घर के मुख्य गेट पर ताला लगा था| देर मौका देखकर चोरों नें मुख्य गेट का ताला तोड़ा और उसके कमरे का ताला तोड़कर लाखों की नकदी, जेबरात और बैंक पास बुक आदि कागजात गायब कर चोर रफूचक्कर हो गये|
सुबह तड़के जानकारी होनें पर पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय, नखास चौकी इंचार्ज बलराज भाटी आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| पुलिस को पता चला की विवाह के दौरान कुछ दबंग युवकों नें कुछ लोगों से मारपीट भी की थी और धमकी भी देकर गये थे| पुलिस उन युवक की तलाश कर रही है|
बीती रात ही चोरों नें मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी नरेंद्र पुत्र सूबेदार अपनी बहन सुषमा पत्नी मनोज निवासी पिपरगाँव के घर एक विवाह समारोह में शामिल होंने गये थे| साथ में नरेंद्र की माँ कैलाशा देवी भी गयीं थी| चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर 50 हजार की नकदी और जेबरात चोरी कर लिए और फरार हो गये| सुबह जानकारी होनें अपर नरेंद्र मौके पर आ गये और सूचना पुलिस को दी|
प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि जाँच की जा रही है| जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा|