Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeजिला प्रशासनजन आरोग्य मेले से गायब मिले चिकित्सक और एएनएम, कार्यवाही के निर्देश

जन आरोग्य मेले से गायब मिले चिकित्सक और एएनएम, कार्यवाही के निर्देश

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले का औचक निरीक्षण किया तो हकीकत खुलकर सामने आ गयी| उन्हें मौके से चिकित्सक और एएनएम ही गायब मिले| जिस पर उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिये|
डीएम नें रविवार को जनआरोग्य मेले का पीएचसी भोलेपुर और नौलक्खा का निरीक्षण किया| जंहा उन्हें पीएचसी भोलेपुर पर डा0 नमिता निगम, डा0 ममता अग्रवाल, डा0 अंकितदास एवं पीएचसी नौलक्खा पर डा0 श्वेता तिवारी, डा0 अनुराग अग्रवाली, डा0 जेएम वर्मा एवं एएनएम रितु चौहान मिली अनुपस्थित मिले| जिससे उनका पारा चढ़ गया| उन्हें पता चला कि प्रचार और प्रसार के लिए पम्पलेट नही मिले| जिसके बाद डीएम नें कार्यवाही के निर्देश दिये|
उन्होंने कहा कि ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में आशाओं को लगाकर लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पीएचसी पर बुलवाया जाए। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का  प्रचार-प्रसार
अधिक से अधिक किया जाये|
अमृतपुर: अमृतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम विजेंद्र कुमार ने जन आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण किया|  उन्होंने बताया कि 310 के लगभग मरीज जन आरोग्य मेले में दवा लेने के लिए आए इसमें सर्दी,जुखाम,बुखार,दाद,खाज,खुजली आदि के मरीजों दवा वितरण की गई|प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिथनापुर में डॉक्टर सुधीर नें बताया कि  हम लोगों को अतिरिक्त दवा नहीं दी गई है| यह दवा जो रोज प्राथमिक केंद्र पर बांटते हैं उनके लिए दी गई थी लेकिन जन आरोग्य मेले में दवा अतिरिक्त देनी चाहिए| जिससे कि हम मरीजों को पर्याप्त मात्रा में दवा वितरण कर सकें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments