Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपति के साथ जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत

पति के साथ जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) पति के साथ बाइक से दवा लेकर लौट रही महिला की अचानक गिरने से मौत हो गयी| जिसके बाद परिजन शव को अपने घर ले गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर कला निवासी रामकुमार यादव रविवार दोपहर बाद अपनी 45 वर्षीय पत्नी प्रेमलता को दवा दिलाने राजपुर कस्बे में गये थे| दवा लेकर लौटने के दौरान बाइक पर रामकुमार के साथ उसकी पुत्री 14 वर्षीय सोनी और प्रेमलता भी बैठी थी| कस्बे के कुछ दूरी पर अचानक प्रेमलता बाइक से नीचे गिर गयीं और उनकी मौत हो गयी|
मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर अन्य परिजन मौके पर आ गये और शव को ट्रेक्टर में लादकर अपने गाँव ले गये| थानाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव नें बताया कि परिजन ने थाने में सूचना नही दी है| सूचना मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments