Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगला दबाकर युवक को उतारा गया था मौत के घाट

गला दबाकर युवक को उतारा गया था मौत के घाट

फर्रुखाबाद: बीते एक दिन पूर्व भांग के खेत में मिले युवक के शव का पुलिस नें पोस्टमार्टम कराया| जिसमे युवक की हत्या गलादबाकर करने की पुष्टि हुई| इसके साथ ही युवक की पहचान भी हो गयी |
बीते बुधवार 12 फरवरी को शहर कोतवाली के मेला रामनगरिया क्षेत्र के निकट खेत में युवक का शव पड़ा मिला था| लेकिन उसके शव की शिनाख्त नही हुई थी| गुरुवार को जनपद हरदोई के हरपालपुर भूपतिनगला निवासी लल्लू नें पोस्टमार्टम हाउस में पंहुच उसकी शिनाख्त अपने पुत्र गिरंद के रूप में की| मृतक के भाई आत्माराम और चाचा ख़ुशीराम नें बताया कि गिरंद बीते 28 जनवरी को घर से फर्रुखाबाद मजदूरी करने के लिए आया था| उसके बाद घर नही पंहुचा| उससे मोबाइल पर 6 फरवरी तक बात भी हुई लेकिन उसके बाद मोबाइल बंद हो गया| इसके बाद परिजन उसकी तलाश करने फर्रुखाबाद आये| गुरुवार जब नेट पर देखकर पता चला और परिजन पोस्टमार्टम हाउस पंहुच गये| उधर शव का पोस्टमार्टम डॉ० अमित अग्रवाल नें किया| जिसमें गिरंद की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई| इसके साथ ही उसके गुप्तांग पर भी चोटों के निशान मिले| उधर पुलिस मृतक के मोबाइल से हत्या का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है|
प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय नें बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments