Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवैलेंटाइन डे के स्वागत में गुलजार हुए नगर के बाजार

वैलेंटाइन डे के स्वागत में गुलजार हुए नगर के बाजार

फर्रुखाबाद: प्यार के इजहार के दिन वैलेंटाइन डे के लिए गिफ्ट शॉप के संचालकों ने तैयारी पूरी कर ली है। युवाओं को आकर्षित करने के लिए इस बार बाजार में अनूठी चीजें लायी गयी हैं जो देखते ही दिल को छू लेती हैं। युवा तरह-तरह के गिफ्ट आइटम खरीद रहे हैं। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन का युवा पूरे साल इंतजार कर एक-दूसरे को ऐसा गिफ्ट देने का प्रयास करते हैं, जो किसी दूसरे ने न दिया हो।
फरवरी माह का आगाज होते ही युवा दिलों की धड़कने तेज हो जाती हैं। युवा दिल फरवरी माह की शुरूआत से ही वैलेंटाइन डे की तैयारियों में जुट जाता है। संत वैलेंटाइन की याद में मनाए जाने वाले इस दिन का चलन पहले पश्चिमी देशों में ज्यादा था, मगर धीरे-धीरे यह भारत के बड़े शहरों से होता हुआ पाच-छह साल से छोटे शहरों, कस्बों यहा तक की गाँवों में भी मनाया जाने लगा है। अब गावों में भी इसकी धूम रहती है। वहीं कालेज में जाने वाले युवक युवती इसको पूरे जोश में मनाते हैं।
गुलाब का भाव बढ़ा
प्रेम के प्रतीक गुलाब फूल की कीमत वैलेंटाइन डे पर 10 रुपये से बढ़कर 50 रुपये होने की उम्मीद है। फूल विक्रेताओं ने बताया कि वैलेंटाइन डे को देखते हुए अधिक से अधिक गुलाब का फूल मंगाया जा रहा है ताकि प्रेम करनेवालों को इसकी कमी न हो सके।
सजने लगी गिफ्ट गैलरियां
वैलेंटाइन डे की शुरूआत होते ही गिफ्ट की दुकानें भी सजने लगी हैं। गिफ्ट गैलरी संचालकों ने बताया कि युवा तरह-तरह के गिफ्ट की मांग करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि वैलेंटाइन डे के लिए एक से एक टेडी, चाकलेट, लव बर्ड सहित विभिन्न प्रकार के आइटम इस समय बाजार में उपलब्ध हैं। इनकी मांग भी तेजी से बढ़ रही है|
फरवरी में हो जाती है शुरुआत
कुछ दशक पूर्व वैलेंटाइन डे मनाने के लिए युवा केवल 14 फरवरी को सेलिब्रेट करते थे, मगर अब युवा सात फरवरी से ही इसको सेलिब्रेट करने लग जाते हैं। जश्न के लिए युवा एक सप्ताह विभिन्न तरीकों से इसको मनाते हैं।
वैलेंटाइन-डे का विरोध भी जारी
एक ओर जहां युवा वर्ग वेलेंटाइन डे पर अपनी प्रिया को खुश करने के लिए तरह तरह के तरीके ढूंढ रहा है वहीं दूसरी ओर वैलेंटाइन डे का विरोध भी जारी है। प्रतिवर्ष हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता शहर में घूमघूम कर इसका जमकर विरोध भी करते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments