Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक की हत्या कर शव को भांग के खेत में फेंका

युवक की हत्या कर शव को भांग के खेत में फेंका

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया समाप्त होते ही पुलिस को अपराधियों ने नया होमवर्क दे दिया| एक युवक की हत्या कर शव को भांग के खेत में फेंक दिया| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| शव की शिनाख्त नही हो सकी है|
कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट के निकट मेला मनोरंजन क्षेत्र के ठीक पीछे ग्राम सोताबहादुरपुर निवासी पप्पू का खेत है| जिसमे कुछ हिस्से में सरसों और कुछ में भांग खड़ी है| बुधवार को दोपहर बाद पप्पू अपनी सरसों काटने के लिए पंहुचा|  उसे खेत में एक युवक की लाश पड़ी मिली|
पप्पू नें सूचना ग्राम प्रधान जमील अहमद को दी| प्रधान नें चौकी पुलिस को अवगत कराया| जिसके बाद मौके पर प्रभारी निरीक्षक वेड प्रकाश पाण्डेय, चौकी इंचार्ज आर के शर्मा, फिल्ड यूनिट डॉग स्वाइड की टीम मौके पर आ गयी| पुलिस ने काफी देर पड़ताल की लेकिन शव की शिनाख्य्त नही हो सकी|
मृतक हरे रंग की टीशर्ट, नीली जींस पहने था| उसका शव अर्धनग्न अवस्था में मिला| गले में एक हरे और सफेद रंग की तौलिया मिली| शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा था| पांचाल घाट चौकी इंचार्ज आरके शर्मा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी नही हुई है| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments