Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदबंगों ने किन्नर को घायल कर लाखों की नगदी व जेवरात लूटे

दबंगों ने किन्नर को घायल कर लाखों की नगदी व जेवरात लूटे

फर्रुखाबाद: दबंगों ने बीती रात नगर के मोहल्ला सहतावन लाल निवासी किन्नर मुस्कान को घायल कर लाखों की नगदी व जेवरात लूट लिए| इस दौरान छात्रा को भी जबरन ले जाने का भी प्रयास किया गया|

किन्नर मुस्कान ने बताया कि बीती रात मोहल्ला बजरिया सखावत हुसैन निवासी राजा उर्फ़ दिवारी, मोहल्ला खतराना निवासी आलोक, विजय व दो साथियों के साथ रात ९ बजे तमंचे लेकर मेरे घर में घुस आये और मेरी भतीजी कक्षा ८ की छात्रा सोनी को जबरन खींचकर ले जाने लगे| जब मैंने विरोध किया तो तमंचे से धमकाया गया और सरिया से हमला किया गया| मुस्कान ने बताया कि यह लोग मेरे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं| बीते दिनों ही इन्होने मेरे भाई मधु की भी ह्त्या कर दी थी|

किन्नर की शिकायत पर पुलिस ने राजा व आलोक को पकड़ लिया| राजा की पैरवी में उसका विकलांग ताऊ व आलोक की विकलांग माँ मीना देवी पैरवी में कोतवाली पहुँची|

कानपुर ननिहाल में माँ लल्ली के साथ कक्षा ८ में पढ़ने वाली सोनी ने बताया कि राजा मेरी बड़ी बहन लक्ष्मी से कोर्ट मैरिज कर चुका है| हम लोगों ने उससे सम्बन्ध खत्म कर दिए हैं इसके बावजूद भी वह जबरन मुझे भी अपने साथ रखना चाहता है और होली खेलने के लिए धमका रहा था|

एसएसआई श्री शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि राजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments