Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआपत्ति जनक हालत में प्रेमिका के साथ था पति, पत्नी को देख...

आपत्ति जनक हालत में प्रेमिका के साथ था पति, पत्नी को देख किया लहुलुहान

फर्रुखाबाद: मारपीट कर पत्नी को घर से बेघर करने के बाद जब पत्नी दोबारा अपने घर पंहुची तो पति अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला| पत्नी को आया देख युवक आग बबूला हो गया| उसने तमंचे की बट से उसको पीटकर लहुलुहान कर दिया| पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महादेव प्रसाद गली निवासी मारिषा गुप्ता लहुलुहान हालत में कोतवाली पंहुची| उसने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसने आरोप लगाया कि उसका पति अमित गुप्ता अय्याश किस्म का जिस्म फरोशी का धंधा करने वाला व्यक्ति है| उसके एक बीस वर्षीय युवती के साथ सम्बन्ध है| बीते 5 फरवरी 2020 को तिकोना चौकी पुलिस नें युवती को उसके घर से बरामद किया था| अमित का शांतिभंग में चालान किया गया था|
मारिषा नें तहरीर में आरोप लगाया कि 6 तारीख की रात से 8 फरवरी तक उसे बंधक बनाकर अमित गुप्ता ने रखा| किसी तरह मारिषा नें एसपी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे बंधन मुक्त कराया| मारिषा को बंधन मुक्त कराया कर पिता के घर जबरन भेज दिया था|
मारिषा का आरोप है कि सोमवार को वह अपने कपड़े लेनें ससुराल आयी तो उसका पति अपने घर में उसी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में था| मारिषा को देखकर उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया और जब तमंचा मिस हो गया तो उसके सिर में तमंचा मारकर जख्मी कर दिया| जिससे वह लहूलुहान हो गयी| युवती ने गला दबानें का प्रयास किया| पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद अमित गुप्ता के खिलाफ व उसकी कथित प्रेमिका के खिलाफ 323 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
तिकोना चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी नें बताया की महिलाओं का विवाद हुआ था| फायरिंग की घटना पता नही चली| जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments