पीड़ित भाजपा नेता को ही दारोगा ने कई घंटे थाने में बैठाया, प्रभारी मंत्री से शिकायत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बना थाना जहानगंज उस समय फिर सुर्ख़ियों में आ गया जब एक भाजपा नेता ने प्रभारी मंत्री के सामने थाने में तैनात दारोगा की करतूत बतायी| जिस पर प्रभारी मंत्री नें संज्ञान लिया  और कार्यवाही का भरोसा दिया है|
जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा फतेहगढ़ के निरीक्षण भवन में भाजपा नेताओं के साथ गुफ्तगू कर रहे थे| उसी समय थाना जहानगंज के मवेशी बाजार निवासी भाजयुमो के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजपूत नें उन्हें शिकायती पत्र सौपा| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम सभा की भूमि पर गाँव के ही दबंग अहिबरन सिंह, विमलेश, नरेंद्र सिंह, संजीब आदि के द्वारा कब्ज़ा की जा रही है| जिसकी शिकायत तहसील दिवस में की थी|
जिसकी खुन्नस से आरोपियों नें 9 फरवरी को सुबह मोहल्ले में ही घेर लिया और जमकर मारपीट कर दी| जिसके बाद भाजपा नेता नें डायल 112 पर फोन किया थानाध्यक्ष जहानगंज को तहरीर दी| लेकिन थाने में तैनात दारोगा दलवीर सिंह नें भाजपा नेता को ही थाने में बिठा लिया और गाली-गलौज कर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी तक दे डाली| भाजपा नेता नें मंत्री से दारोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की| मंत्री नें एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा से मामले का संज्ञान लेनें के निर्देश दिये|