Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसांसद ने एसपी से युवतियों के हमलावरों पर रासुका लगाने को कहा

सांसद ने एसपी से युवतियों के हमलावरों पर रासुका लगाने को कहा

फर्रुखाबाद: राज्य सभा सदस्य नरेन्द्र कुमार कश्यप ने आज यहाँ समाज की दो युवतियों को गोली मारकर घायल करने वाले हमलावरों पर रासुका लगवाने की सिफारिश की|

सांसद श्री कश्यप सूबे के राज्यमंत्री हीरालाल कश्यप के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे| उन्होंने इमरजेंसी बार्ड में गोली से घायल डोली व प्रिया बाथम के हालचाल पूंछे तथा उनके भाई सोनू से घटना की जानकारी कर FIR देखी|

बसपा नेता जंगाली लाल बाथम ने अवगत कराया कि ६ दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया है| सांसद श्री कश्यप ने मोबाइल फोन पर सीएमओ डॉ पोरवाल से कहा कि वह घायलों का बेहतर ढंग से इलाज कराएं| मोबाइल फोन से ही पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर से कहा कि शीघ्र ही विशेष टीम गठित कर हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके दिमाग ठीक कराओ और उनपर गैंगेस्टर व रासुका लगाओ |

सांसद श्री कश्यप ने बल्लू बेहटा में मारे गए प्रधान के हत्यारों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा| इस दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति, उन्नतिशील कृषक, नारद कश्यप आदि लोग मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments