Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपत्नी से प्रताड़ित युवक ने फांसी लगाकर दी जान

पत्नी से प्रताड़ित युवक ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पत्नी से प्रताड़ित युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी| पुलिस नें युवक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस नें पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र ग्राम निसाई निवासी 26 वर्षीय गुलशन पुत्र रतीराम का विवाह बीते चार वर्ष पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र ग्राम हुसैनपुर निवासी सत्यपाल की पुत्री शिवानी के साथ हुआ था| गुलशन  की पत्नी आये दिन मायके में ही रहती थी| गुलशन के परिजनों के अनुसार गुलशन कई बार उसे बुलाने गया तो उसके साथ मारपीट भी की गयी लेकिन उसकी पत्नी नही आयी|
बीते 7 फरवरी को वह अपनी माँ शांतिदेवी को साथ लेकर ससुराल गया था आरोप है कि दोनों के साथ उस दिन भी अभद्रता की गयी| जिससे आहत होकर बीती रात गुलशन नें घर के निकट एक आम के पेंड में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी|
सुबह शौच गये ग्रामीणों नें गुलशन के शव को पेड़ पर लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी| जिसके बाद मौके पर परिजन आ गये| कोतवाली के दारोगा जेपी चौहान नें शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस नें दर्ज किया मुकदमा
मृतक गुलशन के पिता रतिराम नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें मृतक की सास शकुंतला देवी, ससुर सत्यपाल, साले राहुल और अरुण के साथ ही उसकी पत्नी शिवानी के खिलाफ 323 व 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा रामशरण यादव को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments