Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEटैम्पों से जा रही महिला की चेन गायब, पुलिस ने चालक को...

टैम्पों से जा रही महिला की चेन गायब, पुलिस ने चालक को बिठाया

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) टैम्पों जा रही महिला की चेन अचानक गायब हो गयी| महिला की शिकायत पर पुलिस ने टैम्पों चालक को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू कर दी|
थाना जहानगंज के ग्राम मीरपुर बनईया निवासी सुनीता पत्नी सर्वेश कुमार के साथ बाइक से अपने पति के साथ कमालगंज आयी थी| जंहा उसने बाजार में कुछ खरीददारी की इसके बाद वह टैम्पों में बैठकर मलिकपुर के लिए एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होनें के लिए रवाना हुई|
थाना कमालगंज के भटपुरा के निकट अचानक उसकी चेन कही गायब हो गयी|
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस सबारियों और टैम्पों को थाने ले आयी और सभी सबारियों की तलाशी ली| लेंकिन चेन का पता नही चला| पुलिस टैम्पों के चालक से पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments