Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकल्पवास समाप्त, माघ पूर्णिमा का स्नान कर घर लौटने के लिए तैयार...

कल्पवास समाप्त, माघ पूर्णिमा का स्नान कर घर लौटने के लिए तैयार हुए कल्पवासी

फर्रुखाबाद: माघ मेले का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा रविवार को मनाई जा रही है। ब्रह्म मुहूर्त में स्नान-ध्यान का सिलसिला शुरू हो गया जो पूरे दिन चलेगा। माघ मेला प्रशासन ने दावा कि सुबह 10 बजे तक लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने पावन गंगा में पुण्य की डुबकी लगायी |
नगर के पांचाल घाट पर बीते एक महीने से गंगा की चमकीली धवल रेत पर आस्था की चादर बिछी रही। गंगा की भक्ति में डुबकी लगाने के लिए भक्त आतुर दिखते रहे। दूर-दूर तक पतेल की झोपड़ी। झोपड़ियों पर लहराती पताका। झोपड़ियों में गूंजते मंत्र और अलग-बगल चल रहा कीर्तन। इस दौरान रामनगरिया मेले में कल्पवास के लिए जुटे सैकड़ों लोगों में गजब की आस्था है। वे इस आस्था के दम पर पूर्व में किए गए गुनाहों का प्रायश्चित भी कल्पवास में ध्यान व पूजा आदि करके करते रहे|
रविवार को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ मेला रामनगरिया का औपचारिक समापन हो गया| पूर्णिमा में गंगा जल के भीतर आस्था की डुबकी लगाकर घर वापसी की तैयारी में भी जुट गये| पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए कल्पवासियों के आलावा अन्य श्रद्धालु भी पंहुचे|
पुलिस की चाकचौबंद रही व्यवस्था
पुलिस नें जाम से निपटने के लिए बेहतर प्रयास किये| जिसके चलते जाम से निपटने के लिए इटावा-बरेली हाई-वे, मसेनी और लाल दरवाजा मार्ग पर बड़े वाहन रोंक दिये गये थे| जिससे पुल पर यातायात जादा बाधित नही हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments