Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबड़ी खबर: मेलारामनगरिया में झूला टूटने से मचा हड़कंप

बड़ी खबर: मेलारामनगरिया में झूला टूटने से मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद: शनिवार शाम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते एक बड़ी लापरवाही सामने आयी| मेले में लगा बड़ा झूला अचानक टूट गया| जिससे हड़कंप मच गया| पुलिस नें फ़िलहाल झूला बंद करा दिया|
मेला रामनगरिया में दो बड़े झूले लगे है| अधिक धनउगाई के चक्कर में झूला संचालकों नें झूलों को डग्गामार बना रखा है| मेला थाना पुलिस की मिली भगत के कारण वह भी इस पर आपत्ति दर्ज नही कराते| जिसका परिणाम शनिवार शाम सामने आ गया| अचानक बड़ा झूला की चार ट्राली टूट गयी| गलिमत रही कि ट्राली नीचे की तरफ से ही टूटी| जिससे कुछ लोगों के चोट लगने की भी चर्चा है| लेकिन भीड़ में ट्राली के भीतर बैठे लोगों की जानकारी नही हो सकी| सूचना मिलने पर मेला थाना प्रभारी रामबाबू व डायल 112 मौके पर आ गये| उन्होंने मौके से भीड़ को तितर-बितर किया| दर्जनों लोगों नें अपनी टिकट ले रखी थी झूला टूटने से उन्होंने टिकट के पैसे वापस करने के लिए हंगामा किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments