Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकारागार की खेलकूद प्रतियोगिता में बंदी रक्षकों नें दिखाया दम

कारागार की खेलकूद प्रतियोगिता में बंदी रक्षकों नें दिखाया दम

फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे बंदी रक्षकों नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया| सबसे जादा आकर्षण का केद्र रस्सा कसी का गेम रहा|
शनिवार को केन्द्रीय कारागार के भीतर मैदान में रस्साकसी, गोला फेंक, लम्बी कूद, रिले रेस और मोबाइल सर्च प्रतियोगिता का आयोंजन किया गया| जिसमे रस्साकसी प्रतियोगिता में टीम ए विजेता रही जिसमे त्रिवेणी सिंह भदौरिया कप्तान, त्रिपुरेश कुमार उपकप्तान, टीम बी उप विजेता रही जिसमें  विकास कटियार कप्तान और अतुल मिश्रा उपकप्तान रहे| गोला फेंक प्रतियोगिता में त्रिपुरेश कुमार मिश्रा प्रथम, ओमपाल सिंह द्वितीय, सौरभ शर्मा तृतीय रहे| लम्बी कूद में चमन सिंह प्रथम रहीसुद्दीन द्वितीय व गजेन्द्र मलिक तृतीय, रिले रेस में टीम ए ने बाजी मारी जिसमे संजीत पाण्डेय (कप्तान), मोहित तिवारी व गजेन्द्र मलिक रहे| टीम सी दूसरे पायदान पर रही| जिसमे चमन सिंह (कप्तान), आकाश भदौरिया व सूरज पाल सिंह रहे|
आनोखी प्रतियोगिता में बंदी रक्षकों नें तलाशे बंदियों के मोबाइल
वरिष्ठ जेल अधीक्षक एचएसएम रिजबी नें जेल में इस बार अनोखी प्रतियोगिता का आगाज किया| जिसमे कुछ बंदियों को डमी मोबाइल छुपाने के लिए दिये गये| जिसके बाद बंदी रक्षकों नें उन डमी मोबाइल फोन को तलाशा| जिसमे बंदी रक्षक राजीव कुमार, त्रिवेणी सिंह भदौरिया, त्रिपुरेश कुमार, अमित कुमार, दिनेश तोमर, ओमपाल सिंह आदि शामिल रहे| विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया|
जेलर सुरेश कुमार नें संचालन किया| जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह, उप कारापाल चन्द्र प्रताप गिरी, डॉ० नीरज कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments