करथिया का होगा कायाकल्प, सीएम नें तलब की रिपोर्ट

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: शातिर सुभाष के द्वारा 24 मासूमो को बंधक बनाये जाने की घटना के बाद से करथिया पर सरकार मेहरबान नजर आ रही है| सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाँव से सम्बन्धित रिपोर्ट तलब की है|
लखनऊ में घटना से सम्बन्धित सभी बच्चों के साथ पुलिस कर्मियों को सम्मानित किये जाने के दौरान सीएम करथिया गाँव के प्रति काफी मेहरबान दिखे| उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये की गाँव में कोई घर कच्चा नही रहेगा सभी को सीएम आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करायें जायेंगे| इसके साथ ही जिन घरों में शौचालय नही है उन घरों को शौचालय मिलेंगे और जो गाँव की सड़क खराब होगी उसे बनाया जायेगा| मुख्यमंत्री नें जिला प्रशासन से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है|
विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर नें जेएनआई को बताया कि गाँव के विकास से सम्बन्धित रिपोर्ट सीएम योगी नें अधिकारियों से तीन दिन के भीतर तलब की है|