Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीएम से पुरस्कार पाकर खिले नौनिहालों और पुलिस कर्मियों के चेहरे

सीएम से पुरस्कार पाकर खिले नौनिहालों और पुलिस कर्मियों के चेहरे

लखनऊ:(फर्रुखाबाद): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें करथिया गाँव में हुई घटना का सफल आपरेशन करने वाले पुलिस कर्मियों और घटना के समय बंधक बनाये गये बच्चो को सम्मानित किया| सूबे की सरकार से सम्मान पाकर सभी के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी|शुक्रवार को सुबह तहसीलदार सदर राजू कुमार व पुलिस बल के साथ मोहम्मदाबाद के करथिया के सभी नौनिहाल लखनऊ बस से रवाना हुए| लखनऊ में सीएम् योगी आदित्यनाथ नें एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ राजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद राकेश कुमार, नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम व उनकी पुलिस टीम को प्रशस्तिपत्र देकर और दस लाख का डेमो चेक देकर सम्मानित किया|
अंजली व बालू को 51-51 का पुरस्कार
घटना के दौरान सभी बच्चो के साथ सुभाष के तलघर में बंद साहसी अंजली के द्वारा तार दांत से काटने और तलघर का गेट भीतर से बंद करने से सभी बच्चो की जान बची थी| वही शातिर को समझाने के दौरान गाँव के ही अनुपम दुबे उर्फ़ बालू के पैर में गोली लगी थी| सीएम योगी नें बालू और अंजली को 51 हजार की चेक और बालू के इलाज का मुफ्त इलाज कराने की धोषणा भी की|
नौनिहालों को दिये झोली भर खिलौने
सीएम योगी आदित्य नाथ नें सभी बच्चो को उपहार में खिलौने भेट किये और उनके साहस की सराहना की| खेलकूद की किट आदि उपहार में दी| जिससे बच्चे खुश नजर आये|
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश खन्ना, फर्रुखाबाद से गये दीपिका त्रिपाठी, अंशू त्रिपाठी, निर्मल सक्सेना, अजीत द्विवेदी लेखपाल, रजत श्रीवास्तव आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments