Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTविधुत पोल के करंट से वृद्धा की दर्दनाक मौत

विधुत पोल के करंट से वृद्धा की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) घर के निकट पानी भरने गयी वृद्धा की पोल में आये बिजली करंट से दर्दनाक मौत हो गयी| घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौंरा निवासी 60 वर्षीय सत्यादेवी पत्नी राधामोहन पाण्डेय घर के निकट लगे हैण्डपम्प से पानी भरने के लिए गयी थी| पानी करने के दौरान पोल का करंट उनके लग लगा| जिससे वह मौके पर ही गिर गयीं| उन्हें परिजन सीएचसी लेकर पंहुचे जंहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय ने बताया कि मृतका के परिजनों नें पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया| जिसके चलते कार्यवाही नही की गयी|
शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही
मृतका के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पोल में आये दिन करंट आता रहता है| जिसकी शिकायत बिजली विभाग से की गयी| लेकिन किसी नें भी कार्यवाही नही की| वह अब विधुत विभाग के मुआवजे की मांग करेंगे|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments