Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकौतूहल का विषय बना रहा विशाल अजगर

कौतूहल का विषय बना रहा विशाल अजगर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) अचानक ग्रामीण के भूसे के कमरे में विशाल अजगर दिखा| जिसके बाद गाँव में हड़कंप मच गया| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उसे देखनें के लिए एकत्रित हो गयी| वन विभाग के कर्मियों के आने से पूर्व ही अजगर पास के तालाब में चला गया| फ़िलहाल विशाल अजगर की दहशत लोगों में है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किलमापुर निवासी अवधेश पुत्र रामपाल अपने जानवरों के लिए कच्चे मकान से भूसा भरने गये थे| उसी दौरान उन्हें भूसे के निकट एक बहुत विशाल अजगर दिख गया| अजगर देखकर अवधेश भयभीत हो गये|  उन्होंने ग्रामीणों को अवगत कराया| जिसके बाद ग्रामीण मौके पर लाठी-डंडे लेकर आ गये|
ग्रामीणों नें वन विभाग को सूचना दी| सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम जब तक मौके पर पंहुची तब तक अजगर को ग्रामीणों नें लाठियों से उठाकर तालाब के किनारे कर दिया| जिसके बाद वह तालाब में खिसक गया| ग्रामीणों में दहशत है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments